Chuk chuk rail chali hai jivan ki meaning | कामकुमार नंदी महाराज



यहां से आप इस छुक-छुक छुक-छुक रेल चली है जीवन की... गाने को YouTube Premium के बिना, मोबाइल स्क्रीन बंद करके भी सुन सकते हैं। बस आपको notification tab में एक बार unpause करना रहेगा। इससे आपको स्क्रीन टाइम कम करने में सहायता मिलेगी।

2nd stanza talks about achievements (छोटी छोटी सी बातों से लंबी-लंबी खबरों तक)

चोरों का मतलब इंद्रिय से प्रेरित मन जो शरीर को कुछ करने के लिए प्रेरित करता है।

उमर है गाड़ी के पहिए का मतलब है कि जिस प्रकार गाड़ी के पहिए बढ़ते जाते हैं वैसे ही हमारी उम्र भी आगे की ओर बढ़ती जाती है कभी घटती नही है।

जाने कब चलना पड़ जाए चलने को तैयार रहो का मतलब है कि हमें समाधि मरण लेकर ही मरना चाहिए तभी हमारा मरना सार्थक है। तभी हमारी मरने की तैयारी कही जाएगी।

पाप और पुण्य है रेल के डिब्बे का मतलब है कि जैसे रेल के डिब्बो में माल भर के आता जाता है वैसे ही हमारे जीवन में पाप और पुण्य रूपी माल भर के आता जाता रहता है अब यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम किस की मात्रा ज्यादा रखते हैं और किसकी मात्रा कम रखते हैं।

जैसे दो पटरी के पीछे साथ चले सुख-दुख सुख दुख का मतलब है पटरी के मूल में जो लड़कियां रहती हैं एक सुख की दूजी दुख की ऐसे करते-करते पटरी की रचना और सुख-दुख की रचना को एक समान कह सकते हैं।

यह भी सोच ले तूने क्या-क्या माल किया है भुख का मतलब है कि इस इंजन को फ्यूल देने के लिए तूने इस धरती से कितना कर्जा लिया है। 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट