बड़ा भया तो क्या भया | Bada Hua To Kya Hua

बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर ।

पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर ।।


पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर, bada hua so kya hua Jaise ped khajur panthi ko Chhaya nahin fal Lage ati dur Kabir ke dohe, खजूर का पेड़

बड़ा हुआ तो क्या हुआ...फल लागे अति दूर अर्थ 

इसका यह भावार्थ है कि कबीर दास जी कहते हैं कि खजूर का पेड़ बहुत ही बड़ा होता है परन्तु वह किसी को छाया तक नहीं देता और साथ में उसके फल भी ऊंचाई पर लगते हैं तो फल भी आसानी से प्राप्त नहीं होता, ठीक उसी तरह अगर आप अपने तन, मन और धन से किसी और का भला नहीं कर पा रहे तो ऐसे बड़े कहलाने का कोई भी फायदा नहीं है। अतः बड़ा वही होता है जो उदार मन का होता है।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट