छोटे बाबा का संदेश | Great festival Kundalpur 2022

How to reach Kundalpur?

Damoh is the nearest railway station from Kundalpur. If you want to travel by bus then first get to Madhya Pradesh. Reach to a popular bus stand for example Tikamgarh, Lalitpur, Indore, Sagar, Bhopal etc.  Buses from these such stops will take you to Kundalpur.

बड़े बाबा का मंदिर विश्व का सबसे बड़ा मंदिर कुंडलपुर में स्थित, बड़े बाबा कुंडलपुर दमोह टेंपल, Kundalpur Maha Mahotsav 2022 Aacharya Shri Vidyasagar details, bade Baba mandir history, Kundalpur guidelines news & updates, 108 SudhaSagar Ji
Kundalpur bade Baba: The biggest temple in the world

Can I stay in Kundalpur?

Yes, there are stay and food facilities at Kundalpur. But on popular festivals, it will be difficult to find out accommodation at Kundalpur.

Kundalpur Maha Mahotsav 2022

मध्य प्रदेश के कुंडलपुर ग्राम में दिनांक १२ फरवरी २०२२ से २४ फरवरी २०२२ तक होने जा रहा है सभी लोगों के लिए महा महोत्सव।

नवंबर २०२१ के लगभग आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का ससंघ आगमन हुआ। इसके बाद एक के बाद एक आचार्य श्री के संघ के अन्य मुनिराज कुंडलपुर पधारें। जैसे कि प्रशांत सागर जी महाराज, प्रणम्य सागर जी महाराज, सुधा सागर जी महाराज, वीर सागर जी महाराज इत्यादि कुंडलपुर क्षेत्र में पधार चुके हैं। कुंडलपुर पधारे हुए कुल मुनि राजों की संख्या २५० से ऊपर है। 

११ फरवरी २०२२ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी भी कुंडलपुर पधार चुके हैं।

आचार्य श्री से मिलने के लिए नवंबर २०२१ में ही कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य एवं एसपी डी आर तेनीवार पधारे एवं आचार्य श्री से आशीर्वाद लिया।

History and speciality of kundalpur bade baba mandir

Kundalpur has a large statue of Tirthankara Rishabhanath (also known as Bade Baba). The statue is sitting in Padmasana posture and is 15 feet in height. According to Alexander Cunningham (1885), there were 51 temples on the hill and 30 on foot near Vardhaman Talab. At present, there are 63 temples of various types.

Acharya Shri Vidyasagar has been the main source of inspiration for the reconstruction and development of the new main temple and some of the recent structures at Kundalpur. He is often referred to as Chhote Baba to the Bade Baba image. Reconstruction of a massive and spacious new Bade Baba temple was initiated in 1999 after consulting architectural and religious experts. The main statue was transferred to the sanctum of the new structure on January 15th, 2006. The new temple will be in the classical Nagar style with some elements of the modern Rajasthani architecture.

बड़े बाबा छोटे बाबा चित्र एक साथ, bade Baba chhote Baba photo, Kundalpur Maha Mahotsav 2022 Aacharya Shri Vidyasagar details, bade Baba mandir history, Kundalpur guidelines news & updates, 108 SudhaSagar Ji
Chote Baba bade Baba

The biggest temple on earth: Kundalpur bade Baba temple

According to an inscription of Vikram Samvat 1757, the temple was re-discovered by Bhattarak Surendra Kirti and was rebuilt from ruins by his disciple, with assistance from Bundela ruler Chhatrasal.

Popularly known as "Vishva ka Sabse Bada Mandir Ji" the biggest temple in the world is being constructed under the guidance and Blessings of Pujya 108 Acharya guruvar Shri Vidyasagar Ji Maharaj Ji.

Kundalpur News & Updates: 

  • १२ फरवरी शनिवार- बड़े बाबा का जाप अनुष्ठान 
  • १४ फरवरी सोमवार- घट यात्रा एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम 
  • १५ फरवरी मंगलवार- सकली करण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा 
  • १६ फरवरी बुधवार- गर्भ कल्याणक पूर्व रूप 
  • १७ फरवरी गुरुवार- गर्भ कल्याणक उत्तर रूप 
  • १८ फरवरी शुक्रवार- जन्म कल्याणक 
  • १९ फरवरी शनिवार- तप कल्याणक 
  • २० फरवरी- रविवार- ........ कल्याणक पूर्व रूप 
  • २१ फरवरी मंगलवार- ज्ञान कल्याणक पूर्व रूप 
  • २२ फरवरी बुधवार- ज्ञान कल्याणक उत्तर रूप 
  • २३ फरवरी गुरुवार- मोक्ष कल्याणक एवं रथयात्रा महोत्सव 
  • २४ फरवरी से बड़े बाबा का मस्तकाभिषेक फाल्गुन माह की अष्टान्हिका पर्व तक अनवरत जारी रहेगा
कुंडलपुर के बड़े बाबा, bade Baba Kundalpur, Kundalpur Maha Mahotsav 2022 Aacharya Shri Vidyasagar details, bade Baba mandir history, Kundalpur guidelines news & updates, 108 SudhaSagar Ji
Bade Baba darshan


आदिनाथ बड़ेबाबा के कुण्डलपुर में ६३ मनोहारी लघु व दीर्घकाय जिनमंदिर हैं। साथ ही सूर्यसंतप्त को शीतल करने हेतु वर्धमान सागर सरोवर मौजूद है। वर्तमान में कुछ दशकों से कुण्डलपुर बना है आचार्य विद्यासागर जी महाराज की तपोस्थली, जहां के कण कण में बस रहा संयम, जहाँ से वृद्धिंगत हो रहा है पुण्य। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के उत्कृष्ट तप और त्याग की खुशबू कुण्डलपुर में फलीभूत हो रही है। आज कुण्डलपुर में, पर्वत सा अचल... दैदीप्यमान.... दिव्यातिदिव्य.... आकाश को छूने वाला १८९ फ़ीट ऊँचा, अद्वितीय, अप्रतिम सौंदर्य से परिपूर्ण बड़े बाबा का मंदिर संपन्नता की ओर है और इसका श्रेय परमपूज्य श्रमणसूर्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज को जाता है।

क्या है कुंडलपुर बड़े बाबा के मंदिर की विशेषता?

५ अरब की लागत से बन रहा बड़े बाबा का ये मंदिर नागर शैली का ये मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर होगा। इसके निर्माण में १२ लाख घन मीटर पत्थर का उपयोग किया जाएगा। अभी तक साढ़े ३ सौ करोड़ रुपए खर्च हो चुका है। मंदिर के शिखर की ऊंचाई १८९ फीट तय की गई है।

कुंडलपुर का मेला कब शुरू होता है?

कुंडलपुर मेला मार्च के महीने में होता है, जो जैनियों की वार्षिक सभा से शुरू होता है, होली के तुरंत बाद और एक पखवाड़े तक चलता है।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट