असल जिंदगी गणित | Real life Maths

दोस्तों मैंने एक चित्र देखा था। उस चित्र में दर्शाया गया था कि एक बच्चा जब थोड़ा बड़ा होता है तो वह गुणा भाग सीखता है, फिर कैलकुलस वगैरह सीखता है। और आखिर में काम उसको एक्सेल शीट पर करना पड़ता है। अर्थात जितनी गणित सीखी वह सब बर्बाद।

यह चित्र नीचे दिया गया है।

Maths joke, excel joke, calculus joke, असल जिंदगी में काम में आने वाली गणित, maths in daily life

ऐसी गणित सीखने का क्या फायदा जो हमें असल जिंदगी में काम में नहीं आती। जो चीज काम में नहीं आती वह चीज भुला दी जाती है। 

तो हमें सीखना वही चाहिए जो हमारे असल जिंदगी में काम में आए। 

कौन सी गणित असल जिंदगी में काम में आती है?

असल जिंदगी में काम में आने वाली गणित है:

१) गिनती

२) गुणा-भाग

बस इनके सिवा कोई तीसरी चीज असल जिंदगी में काम में नहीं आती। न ही जॉमेट्री, ट्रिग्नोमेट्री, कैलकुलस, इमेजिनरी नंबर्स आदि। आपको इनमें से कोई भी चीज पढ़ने की जरूरत नहीं है।

आजकल के पढ़े लिखे विद्यार्थियों को जब मैं दुकानों पर जाते हुए देखता हूं तो बड़ा दुख होता है। उन्हें कैलकुलेशन यानी कि गुणा-भाग बिल्कुल भी नहीं आता है। फालतू की चीजें तो खूब आती हैं। 

यह है आधुनिक शिक्षा पद्धति का दुष्परिणाम। असल जिंदगी में काम में आने वाली चीजों को यह बताती ही नहीं है। कोई भी दुकानदार विद्यार्थियों को बेवकूफ बना देता है। मानसिक गणित विद्यार्थियों की बहुत कमजोर है।

गुणा भाग क्यों है जरूरी?

मेरी दादी मेरे को बचपन में कहा करती थीं कि गुणा-भाग सीख लो तो काम में आएगा। तब तो मैं इसका महत्व नहीं समझता था। 

अब आते हैं गणित की बात पर। गणित की भाषा में इसको अर्थमैटिक कहते हैं। अर्थमैटिक में चार चीजें सीखनी होती हैं। जोड़ना, घटाना, गुणा करना और भाग देना।  

चूंकि बार-बार जोड़ने की प्रक्रिया को गुणा कहते हैं। और बार-बार घटाने की प्रक्रिया को भाग कहते हैं। इसलिए हमारे देश में यह बहुत पहले से प्रचलित है: गुणा भाग सीख लो।

गिनती आना क्यों है जरूरी?

हमारे सब कार्य गिनती पर चलते हैं। १ २ ३ ४ माता जी की जय-जय कार। इससे बेहतर और क्या उदाहरण हो सकता है। 

गिनती करके हम ३२ बार अपने भोजन को चबा सकते हैं। देखिए कितने काम की चीज है गिनती का आना।

अब मेरा आपसे एक प्रश्न है। आप कोई ऐसी चीज बताइए जिसको कि आप रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग करते हैं, जिसमें ज्योमेट्री, ट्रिग्नोमेट्री, सीक्वेंसेस एंड सीरीज, कैलकुलस आदि आदि काम में आते हों।

मान लीजिए कि किसी किसी को यह चीजें अपने पेशेवर जिंदगी में काम में आते भी हैं। पर यह चीजें गुणा-भाग को छोड़कर नहीं चल सकतीं। 

इस वजह से जरूरी है कि हमें अपनी नींव अच्छी तैयार करनी चाहिए। जिसमें गिनती एवं गुणा-भाग महत्वपूर्ण है।

धन्यवाद।


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट