उत्तम क्षमा | Uttam Kshama quote

 उत्तम क्षमा की हार्दिक शुभकामनाएं

Digambar Jain Daslakshan Parv, Uttam Kshama status, सबसे क्षमा - सबको क्षमा, उत्तम क्षमा

खम्मामि, खमंतु मे -   क्षमा करता हूं सबको,  क्षमा चाहता हूं सबसे,  सबसे सदा सहज बस  मैत्री रहे मेरी!  वैर किससे  क्यों और कब करूं?   यहां कोई भी तो नहीं है। संसार-भर में मेरा वैरी!

॥ श्री पार्श्वनाथाय नमः ॥  क्षमा मांगने से कोई बड़ा-छोटा नहीं होता है लेकिन.....  जो क्षमा कर दे  उसका  बहुत बड़ा होता है  मेरे द्वारा किए गए कर्म से, मेरे द्वारा कहे गए वचन से, आपको हुई वेदना के लिए दिल से क्षमा याचना करता हूँ


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट