इन अभिनेता ने मोबाइल से दूरी बनाई है | Aamir Khan on Leaving Social Media

नमस्कार दोस्तों। आज मैं आपको उस अभिनेता के बारे में बताने जा रहा हूं जिसमें सोशल मीडिया से दूरी बना ली है।

हम भारतवासी आजकल अभिनेताओं से बहुत प्रभावित रहते हैं। चाहे असल जिंदगी में वह अभिनेता कैसा भी अच्छा बुरा हो। हम फिर भी अभिनेताओं को पलकों पर चढ़ाए रहते हैं।

हमें समझना चाहिए कि प्रत्येक इंसान में कोई ना कोई खूबी जरूर रहती है। यह अभिनेताओं के साथ भी सत्य है। पर कुछ अभिनेताओं में खूबियां ज्यादा मात्रा में दिखाई देती हैं। जैसे कि इरफान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, राजपाल यादव, आदि ऐसे  अभिनेता हैं जिनमें खामियों से ज्यादा खूबियां हैं। इनमें से एक अभिनेता ने अच्छाई के मामले में शुमार हासिल कर रखी है। वे हैं आमिर खान।

आमिर खान ने मोबाइल व सोशल मीडिया छोड़ दिया है, मोबाइल के दुष्परिणाम, actors as role model, Aamir Khan quit Social Media Hindi, actors for welfare of society,

आमिर खान ने दिनांक २८ जनवरी २०२१ से अब तक स्मार्टफोन से दूरी बना ली है। जहां हमारा पेट सामान १.५ जीबी डाटा से नहीं भरता है, वहां इन अभिनेता ने स्मार्टफोन का त्याग कर दिया है। यदि आपको विश्वास नहीं होता है तो इस लिंक के द्वारा आप आमिर खान को स्वयं यह कहते हुए सुन सकते हैं कि उन्होंने फोन को छोड़ दिया है।

प्रत्येक भारतीय यदि फोन को टाटा बाय-बाय कह दे तो भारत का कितना पैसा और शक्ति बचेगी।

आमिर खान का कहना है कि फोन छोड़ने के बाद उनके सोचने की क्षमता यूं बढ़ गई है कि जिस मुकाम को हासिल करने में उन्हें २ साल लग जाया करते थे वह मुकाम उन्होंने कुल ६ हफ्तों में हासिल कर लिया है।

आमिर खान ने यह भी कहा है कि मोबाइल का इस्तेमाल ना करने से उन्हें कहीं पर भी नुकसान नहीं हुआ है।

मोबाइल का अधिक उपयोग करने से कम से कम ४ हानियां होती हैं -

  1. बेकारी या बेरोजगारी का बढ़ाना
  2. समय की बर्बादी होना
  3. शारीरिक रूप से रोगी होना जैसे गला झुकना, कमर झुकना, आंखें खराब होना, मोटापा बढ़ना, बुढ़ापे को निमंत्रण 
  4. मानसिक रोगी बनना जैसे चिड़चिड़ाहट बढ़ना, पढ़ाई में मन ना लगना, मानसिक विकृति आना, बुरी लत लगना, आदि।

आशा है कि पाठक भी यह पढ़ने के बाद मोबाइल का संतुलित उपयोग करेंगे और देश में बढ़ती बेकारी व समय बर्बादी से दूर रहेंगे। समाज के वरिष्ठ व्यक्ति भी आने वाली पीढ़ियों का पथ प्रदर्शन करेंगे।

धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट